A dominant Team India registered their biggest-ever win in Test cricket by defeating a toothless West Indies side by an innings and 272 runs here on Saturday (October 6) in the Rajkot Test. The No. 1 ranked side wrapped up the game within 3 days and were hardly challenged by the lower-ranked West Indian side in any department. Here is 5 big heroes of India's victory.
राजकोट टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो लोकलब्वॉय रविन्द्र जडेजा रहे. जडेजा ने हर क्षेत्र में चाहे वो फील्डिंग हो, बैटिंग हो या फिर गेंदबाजी में, उन्होंने अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया. सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे रविन्द्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका. जड्डू ने 132 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के भी लगाए.